बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने D2C ब्यूटी और कॉस्मेटिक ब्रांड SUGAR Cosmetics में पहला निवेश किया है। जी हां आपने सही सुना। बता दें कि, यह कंपनी शुगर कॉस्मेटिक्स शार्क टैंक में शार्क विनीता सिंह की है। वहीं रणवीर सिंह के इस कंपनी में निवेश से अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, अभिनेता युवा पीढ़ियों के बीच अधिक लोकप्रिय हैं जिससे कंपनी की लोकप्रियता और बढ़ेगी. इस नई साझेदारी के बारे में उत्साहित रणवीर सिंह ने कहा, “ सभी परंपरा को तोड़ना मेरे डीएनए में है और मुझे एक ऐसे ब्रांड के साथ निवेश करने पर गर्व है जो महिलाओं को सशक्त बनाने में पूरी तरह से विश्वास करता है।
ये भी पढ़े :- बड़ा हादसा: आपस में भिड़ीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले की गाड़ियां, एंबुलेंस हुई क्षतिग्रस्त
मैंने पिछले कुछ सालों में शुगर की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग बनाने की क्षमता की तारीफ की है। मैं इस सफर का हिस्सा बनकर बहुत ज्यादा खुश हूं। और भारतीय महिलाओं को उनके लिए विशेष रूप से तैयार किए गए प्रीमियम और क्वालिटी वाले मेकअप प्रोडक्ट्स तक पहुंच प्रदान करने के अपने मिशन को हासिल करने में ब्रांड की मदद करता हूं।
ये भी पढ़े :- Startup: जानें क्या है राष्ट्रीय रोल मॉडल टी-हब स्टार्टअप …
फिलहाल आपको बता दें कि, शुगर कॉस्मेटिक्स ने 2015 में एक D2C (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर) ब्रांड के तौर पर काम करना शुरू किया। इसके बाद साल 2017 में कंपनी ने ऑफलाइन व्यापार में अपना कदम रखा। आज के दौर में शुगर कॉस्मेटिक्स कंपनी एक बहुचर्चित मेकअप और सौंदर्य ब्रांड बन चुका है।