TrendingUttar Pradesh

यूपी: योगी सरकार ने किया मदरसों में एक और बदलाव, राष्ट्रगान से होगी शुरुआत

मदरसों में छह घंटे क्‍लास चलेंगी यानी सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक क्लास चलेगी

मदरसे के नीट क्वालिफाई 22 छात्र होंगे सम्मानित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश(up) के मदरसों (madarason)में योगी सरकार(yogi government) ने एक और नया बदलाव किया है। पहले मदरसों के सर्वे का निर्णय, फिर NCERT की किताबें, नीट क्वालिफाइड बच्चों को सम्मान के बाद अब सरकार ने मदरसों के टाइम टेबल में भी बदलाव किया है। यूपी मदरसा शिक्षा परिषद ने बड़ा निर्णय करते हुए मदरसों में पढ़ाई का समय एक घंटे बढ़ा दिया है।

अब प्रदेश के मदरसों में छह घंटे क्‍लास चलेंगी यानी सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक क्लास चलेगी। इनमें पहले सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक ही पढ़ाई होती थी। मदरसों के लिए यह नई समय सारिणी एक अक्टूबर से लागू होगी। इसके लिए यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह ने आदेश जारी कर दिए।

हिमांचल: कांग्रेस को झटका ! बीजेपी में शामिल हुए हर्ष महाजन

अब ऐसे होगा टाइम-टेबल

वहीं, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि मदरसे में सुबह नौ बजे दुआ और राष्ट्रगान से पढ़ाई शुरू होगी। नई समय सारिणी के अनुसार, शिक्षण कार्य सुबह 9:20 से दोपहर 12 बजे तक होगा। इसके बाद 12 से 12:30 बजे तक भोजन के लिए बच्‍चों का मध्य अवकाश होगा। फिर दूसरी पाली में 12:30 से तीन बजे तक शिक्षण कार्य होगा।

मदरसे के नीट क्वालिफाई 22 छात्र होंगे सम्मानित

उधर, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, मदरसे के कुछ प्रतिभाशाली बच्चों ने नीट (NEET) की परीक्षा पास की है। अभी तक ऐसे छात्रों की संख्या लगभग 22 है, जो और भी ज्‍यादा हो सकती है। इन बच्‍चों को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा। इससे छात्र जागरूक होंगे और यूपी सरकार की मंशा के अनुसार डॉक्टर, इंजीनियर व उच्च पदों पर चयनित हो सकेंगे। हमारा प्रयास है कि मदरसा बोर्ड के छात्र भी IAS और IPS बनें। सम्मान से बच्‍चों का उत्साह बढ़ेगा और दूसरे छात्र भी प्रेरित होंगे।   

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: