सभी संस्थानों को छात्रवृत्ति देने से पहले फिजिकल वैरीफिकेशन करेगा जिला प्रशासन
जिला कल्याण शाखा से सभी संस्थानों को पत्र जारी कर दिया जाएगा
रांची जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों को छात्रवृत्ति देने से पहले प्रशासन अब जांच करायेगा। जो संस्थान ई-कल्याण में निबंधित है उन सभी की जांच की जाएगी। प्रशासन उसके बाद ही संबंधित छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति भेजेगा।
आपको बता दें कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सभी संस्थानों को जिला कल्याण शाखा से पत्र जारी कर दिया जाएगा। जिन संस्थानों का आवेदन कार्यालय में आयेगा उनकी स्थलीय जांच की जायेगी। संस्थानों की जांच जिला स्तर पर बनी टीम करेगी। रांची जिले में 276 संस्थान ई-कल्याण से निबंधित हैं।
जानकारी के अनुसार छात्रवृत्ति के लिए विभाग की ओर से 60 करोड़ रुपए की राशि निर्गत की जा चुकी है। यह राशि वर्ष 2021-2022 के लिए है। कई बार छात्रवृत्ति वितरण को लेकर गड़बड़ियों की शिकायत राज्य के अन्य जिलों से मिलती रही हैं।
कहीं कागज पर ही संस्थान चल रहे हैं और छात्रवृत्ति को लेकर आवेदन दिया जब उसकी जांच की गई तो फरजी पाया गया। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने छात्रवृत्ति निर्गत करने से पहले संस्थानों की जांच करायेगा।
संबंधित संस्थान और उसके दस्तावेज की जांच में देखा जायेगा कि यूडीआईएसई कोड सही है या नहीं। यह काम जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी के रिकॉर्ड से होगा। संस्थान ई- कल्याण पोर्टल से निबंधित है या नहीं। ऐसे ही और भी कई बिंदुओं पर जांच करने के बाद ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।