EntertainmentTrending

रणबीर – अलिया ने बच्ची के नाम का किया खुलासा, जानिए क्या है इसका मतलब ?

एंटरटेमेंट डेस्क :  आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने बेटी का नाम रख दिया है। फैन्स को दोनों की बेटी नाम जानने का काफी समय से इंतजार था। वहीं अब खबर आ रही है कि आलिया और रणबीर की बेटी का नामकरण हो गया है। उनके नामकरण पर उनके परिवार वाले शामिल हुए थे। वहीं बड़ी ही खुशी से एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का नाम अपने फैन्स को बताया है। बता दें कि आलिया ने अपनी बेटा नाम राहा (Raha Kapoor) रखा है। बताया जा रही है कि ये नाम किसी और ने नहीं बल्कि बिटिया रानी की दादी ने चुना है। जी हां, इस नाम को रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने चुना है।

ये भी पढ़े :-  रितेश देशमुख निर्देशित डेब्यू फिल्म ‘वेड’ का टीजर हुआ जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि इस नाम का मतलब होता है खुशी। वहीं संस्कृत में इस नाम का मतलब होता है वंश वहीं बंगाली में इस नाम का अर्थ होता है। रिलीफ। अरबिक में शांति। वहीं बेटी के नाम की टी-शर्ट को लेते हुए आलिया ने अपना और रणबीर का बेटी को गोद लेते हुए एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ ही आलिया लिखती हैं। राहा नाम (उनकी बुद्धिमान और अद्भुत दादी द्वारा चुना गया) के बहुत सारे सुंदर अर्थ हैं राह, अपने शुद्धतम रूप में दिव्य पथ का अर्थ है स्वाहिली में वह जॉय है, संस्कृत में राहा एक गोत्र है, बांग्ला में – आराम, आराम, राहत,अरबी शांति में, इसका अर्थ खुशी, स्वतंत्रता और आनंद भी है। और उसके नाम के अनुरूप पहले क्षण से हमने उसे पकड़ा – हमने यह सब महसूस किया! ❤️ शुक्रिया राहा, हमारे परिवार को जीवंत करने के लिए, ऐसा लगता है जैसे हमारी ज़िंदगी अभी शुरू ही हुई है।

ये भी पढ़े :- उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर साझा किया न्यूड वीडियो, फैन्स ने कहा – आपका कुछ नहीं हो सकता

बता दें कि इस तस्वीर पर करीना कपूर, अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, बिपाशा वसु, आथिया शेट्टी, श्वेता बच्चन, जोया अख्तर, सोना राजदान आदी सितारों ने कमेंट कर कपल को बधाई दी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: