Trending

30 दिन की पैरोल खत्म कर के सुनारिया जेल पहुंचा राम रहीम..

रोहतक : हरियाणा के मशहूर बाबा राम रहीम(Baba Ram Rahim) अपनी 30 दिन की पैरोल खत्म कर वापस सुनारिया जेल पहुंचे है. राम रहीम को पिछले माह जुलाई 17 को 30 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया था. इस बाद राम रहीम बागपत स्थित बरनावा आश्रम में ठहरे थे. डेरा सच्चा सौदा(Dera Sacha Sauda) प्रमुख ने इस बार पैरोल के दौरान एक एल्बम भी जारी की. जिसमें मंच पर आकर संगत के लिए सत्संग भी किया.

बताया जा रहा है की राम रहीम ने अपने पैरोल की 30 दिन यूपी के बागपत जिले के बरनावा डेरे पर व्यतीत की है.17 जुलाई की शाम को पैरोल का समय पूरा हो गया था. इसके बाद सोमवार दोपहर बाद करीब पांच बजे चार गाड़ियों के काफिले में राम रहीम को सुनारिया जेल लाया गया.

ये भी पढ़े :-मार्गरेट अल्वा ने उप राष्ट्रपति पद के लिए भरा नामांकन, कई दिग्गज रहे मौजूद

वही सुनारिया जेल(Sunaria Jail) मंत्री रणजीत चौटाला जानकारी देते हुए बताया कि, ”राम रहीम को 1 महीने की पैरोल मिली थी जिसे पूरी करके आज वह वापस सुनारिया जेल लौट आए हैं. वह एक धार्मिक गुरु हैं. लोगों की उनमें आस्था है. वह विषय अलग है. लेकिन रोहतक में वह एक सामान्य कैदी के रूप में रह रहे हैं. आगे भी सामान्य कैदी की तरह जो सुविधाएं या पैरोल उन्हें मिलती है वह मिलती रहेगी.’

गौरतलब है कि 2017 अगस्त में राम रहीम द्वारा दो साध्वियों के यौन उत्पीड़न के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गयी थी. पंचकूला में हिंसा भड़क गई थी. सुरक्षा कारणों के चलते राम रहीम को हैलिकॉप्टर से रोहतक की सुनारिया जेल लाया गया था. तभी से राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: