राजू श्रीवास्तव की हालत में हुआ सुधार, कॉमेडियन सुनील पाल ने वीडियो साझा कर दी जानकारी
जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव(Raju Srivastav को दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें दिल्ली के एम्स के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं अब कॉमेडियन सुनील पाल(Sunil Pal) ने एक वीडियो को माध्यम से खबर दी है कि वे पहले से बेहतर हैं। सुनील वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि “यह बात सच है कि कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था, और अब उनकी तबियत बहुत अच्छी है। आपकी दुआ से वे बेहतर हैं। आप जल्द ठीक होकर आजाएं गेट वेल सून।”
ये भी पढ़े :- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को अचानक आया हार्ट अटैक, दिल्ली के एम्स में कराया गया भर्ती
आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव एक होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे। ट्रेडमिल पर भागते भागते उनके चेस्ट में पेन होने लगा। वहीं वे अचानक नीचे गिर गए। उन्हें तुरंत की अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। राजू के पीआरओ के मुताबिक वे बड़े नेताओं से मिलने के लिए यहां रुके थे। वहीं जब सुबह उठकर वे जिम गए तो वहीं उन्हें हार्ट अटैक आ गया।