
TrendingUttar Pradesh
यूपी: अभियोजन विभाग ने निभाई महिला अपराध में सजा दिलाने में अहम भूमिका- ACS अवस्थी
अभियोजन निदेशालय का निरीक्षण कर अब तक हुई कार्यवाही की समीक्षा की
लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपराधियों को प्रभावी पैरवी कर अधिकतम सजा दिलाये जाने के लिए प्रयास और अधिक तेज हो गए हैं। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को अभियोजन निदेशालय का निरीक्षण कर अब तक हुई कार्यवाही की समीक्षा की।शासन के निर्देश पर अभियोजन विभाग की ओर से आगामी 12 अप्रैल को राज्य मुख्यालय पर वीडियों कान्फ्रेन्सिंग का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी जिलों में अभियोजन कार्य से जुड़े अधिकारियों द्वारा किये जाने वाले क्रियाकलापों की समीक्षा की जायेगी। श्री अवस्थी ने कई गंभीर अपराधों में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को अधिकतम सजा दिलाये जाने के हर संभव प्रयास किये जाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सचिव,गृह तरूण गाबा व बीडी पाल्सन, विशेष सचिव, गृह अपर पुलिस महानिदेशक, अभियोजन आशुतोष पाण्डेय व अभियोजन विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
एडीजी अभियोजन आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि साल 21.08.2021 से 31.12.2021 तक मिशन शक्ति तृतीय चरण के तहत महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बहराइच व प्रतापगढ़ जिले में 5-5, शाहजहांपुर में 3, बुलन्दशहर व सोनभद्र में 2-2 तथा हाथरस व फिरोजाबाद में 1-1 आरोपी को मृत्यु दण्ड की सजा दिलायी गयी है।