
नशीले पदार्थ का धंधा करने वाले दंपति गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए इंजेक्शन के 95 सेट
उत्तराखंड। उत्तराखंड के जिला हल्द्वानी में नशे का धंधा करने वाले दंपति बनभुरापुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया । इसके साथ ही पुलिस ने दंपति के पास से 95 इंजेक्शनों का सेट भी बरामद किया है। आरोपी दंपति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, गलत आदतों के कारण चार महीने पहले लड़के के पिता ने उसे और बहू को घर से बेदखल कर दिया था। जिसके बाद ये दोनों जवाहर नगर में झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। मामले में बहेड़ी निवासी एक तस्कर भी पुलिस की राडार पर है।
बनभूलपुरा थाने के दारोगा संजीत राठौर और उनकी टीम ने कार्यवाही करते हुए, बीते बुधवार को जवाहर नगर बंजारे वाली गली में रहने वाले तस्लीम रजा और उसकी पत्नी अलबीना को हिरासत में लिया। इसके साथ ही उनकी घर की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ में आरोपी तस्लीम ने बताया कि, ” बहेड़ी निवासी सुंदर नाम के तस्कर से वह इंजेक्शन खरीदकर लाता है। जिसके बाद बनभूलपुरा के नशेडिय़ों को इन्हें बेचा जाता है। घरवालों को इस बात का पता चलने पर तस्लीम के पिता ने दोनों को घर से बेदखल कर दिया। इसके बावजूद आरोपितों ने नशे का धंधा नहीं छोड़ा। पुलिस टीम में सिपाही सुनील कुमार, अमनदीप सिंह, भूपेंद्र ज्येष्ठा व पुनीता पाठक शामिल थी।”