राजस्थान के सियासी संकट में सिंघवी ने पायलट खेमे की याचिका को प्री- मैच्योर कहा
स्पीकर के नोटिस के खिलाफ पायलट खेमे की राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। सोमवार को स्पीकर के नोटिस पर अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि स्पीकर ने विधायकों को मात्र नोटिस भेजा गया है। इसका अर्थ यह नहीं कि विधायकों को अयोग्य ठहराया जा रहा है। सिंघवी ने आगे कहा कि पायलट खेमे की याचिका प्री- मैच्योर है। इस दलील को खारिज किया जाना चाहिए। वहीं दूसरी तरह हरीश साल्वे ने पायलट खेमे की दलील रखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनना एक अलग बात है और सरकार गिराना एक अलग बात है।
सीएम गहलोत और पायलट गुट उठा रहे हैं एक दूसरे पर सवाल
राजस्थान सियासी संग्राम के बीच सचिन पायलट और मुख्यमंत्री गहलोत के बीच की खाई अब गहरी होती दिख रही है। एक बीच सीएम गहलोत और पायलट खेमा एक दूसरे पर हमला बोलते दिखते हैं। टेप कांड के बाद अब पायलट खेमे ने एक वीडियो जारी कर गहलोत पर हमला किया है। इन दिनों प्रदेश सरकार का राजनीति के गलियारों में खूब उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
सुनवाई पर नया अपडेट
स्पीकर के नोटिस के मामले में हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई को 2 बजे तक टाला जा चुका है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट शाम तक इस मामले में फैसला सुना देगी।