
संगठन के साथ शिवपाल यादव का बैठकों का दौर शुरू, जल्द लेंगे नया फैसला
एक बार और दिल्ली जा सकते हैं शिवपाल
लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने संगठन के साथ बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश की सियासत में अगले कुछ दिन बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि शिवपाल यादव बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने का ऐलान कर सकते हैं। शनिवार को पार्टी कार्यालय में शिवपाल यादव ने अपने नेताओं और पार्टी के प्रवक्ताओं के साथ काफी लंबी मीटिंग की है। इस मीटिंग के जरिए शिवपाल यादव अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के मन की थाह लेना चाह रहे हैं। हालांकि इस मुद्दे पर शिवपाल यादव ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है लेकिन पार्टी के प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने इस बात के संकेत दिए हैं कि बहुत जल्द भाजपा के साथ हो जा सकते हैं।
अखिलेश यादव द्वारा लगातार शिवपाल यादव की अनदेखी किए जाने को लेकर उनके समर्थकों में नाराजगी है। पार्टी के प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने साफ कहा कि उनके नेता का लगातार अपमान किया जा रहा है। उनकी ईमानदारी और सादगी का माखौल उड़ाया जा रहा है। जिसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिवपाल यादव इस प्रदेश के बड़े नेताओं में शुमार हैं। हमने सारे गिले शिकवे भुला कर समाजवादी पार्टी गठबंधन को उत्तर प्रदेश में जिताने का भरपूर प्रयास किया था। हालांकि हमारे लिए अपेक्षित परिणाम नहीं आए लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगनशीलता का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में एक बेहद मजबूत विपक्ष के रूप में सामने आए हैं। दीपक मिश्रा ने कहा कि हमारे नेता शिवपाल यादव ने हर तरह से कोशिश की कि इस गठबंधन को बचाया जाए। जयप्रकाश और लोहिया के सिद्धांतों को बताया जाए। लेकिन हमारी लगनशीलता, हमारी ईमानदारी की अनदेखी की जा रही है ऐसे में हम बहुत जल्द बड़ा निर्णय लेंगे। दीपक मिश्रा ने सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के भी संविधान में गांधीवादी होने का जिक्र है और हम भी गांधीवाद के फार्मूले को आत्मसात करते हैं। भविष्य में हम जेपी और लोहिया के सिद्धांतों का पालन करने वाली पार्टी के साथ मिल सकते हैं।
कार्यकर्ता बोले- हम नेताजी के निर्णय के साथ
शिवपाल यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इस दिन कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि हम आप के निर्णय के साथ हैं। आप जो भी निर्णय लेंगे और निर्देश देंगे हम उसको पूरी ईमानदारी के साथ पालन करेंगे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम आप के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं और पूरी ईमानदारी के साथ उसको आत्मसात भी करेंगे।
एक बार और दिल्ली जा सकते हैं शिवपाल
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि शिवपाल यादव एक बार और दिल्ली जाकर भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद ही भाजपा के साथ जाने का ऐलान कर सकते हैं। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के विधायक दलों की बैठक में आमंत्रित ना किए जाने से आहत शिवपाल यादव दिल्ली गए थे, जहां पर उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात तो की ही, साथ ही अमित शाह से भी मुलाकात की है। हालांकि जिसको लेकर के पार्टी की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बहुत जल्द शिवपाल यादव भारतीय जनता पार्टी के खेमे में दिखाई देंगे।