Politics

राजस्थान: अब डिफाल्टर्स किसानों को सरकार बांटेगी फसली ऋण

राजस्थान सरकार ने डिफाल्टर्स किसानों को ऋण बांटना शुरू। मरुधरा के लाखों डिफाल्टर्स किसानों को ऋण बांटेगी सरकार। लापवाही बरतने वाले अधिकारी पर होगी सख्त कार्रवाई।

जयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार ने डिफाल्टर्स किसानों को ऋण बांटना शुरू कर दिया है। कोरोना महामारी के समय ऋण माफी का लाभ लेने वाले अवधिपार ऋणी किसानों को सरकार फसली ऋण बांट रही है। मरुधरा के लाखों डिफाल्टर्स किसानों को ऋण बांटना सरकार ने शुरू कर दिया, लेकिन जिन जिलों में अधिकारी ऋण बांटने में लापरवाही बरत रहे हैं।

इस सम्बंध में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने आदेश दिया है की जिलों में जो भी अधिकारी ऋण बांटने में लापरवाही बरतेगा सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। आंजना ने कहा कि कई जिलों में ऋण बंटना शुरू कर दिया है लेकिन कई जिले ऐसे भी हैं, जहां ऋण बंटना अभी शुरू भी नहीं हुआ है। यदि अफसरों ने इस योजना में सुस्ती दिखाई तो उनके खिलाफसख्त कार्रवाई होगी।

बता दें की ऐसे किसान जिन्होंने वर्ष 2018 और 2019 में हुई ऋण माफी में 5 हजार रुपये से अधिक राशि का अवधिपार फसली ऋण बकाया किया था और इस समय में उनका कोई ऋण बाकी नहीं है। ऐसे किसानो को सरकार फसली ऋण वितरित नहीं करती था, जिससे ऐसे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे किसानो को खरीफ 2021 फसली चक्र से अल्पकालीन साख सुविधा से जोड़ते हुये सरकार फसली ऋण मुहैया कराएगी।

राजस्थान की सहकारिता मंत्री आंजना ने मीडिया से वार्ता में बताया की प्रदेश के सभी किसानों को सहकारी फसली ऋण की सुविधा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। बैंकों की तरलता के आधार पर आगामी फसली चक्रों में फसली ऋण राशि में वृद्धि की जाएगी। सरकार के इस फैसले से अब प्रदेश के सभी किसान अल्पकालीन सहकारी फसली ऋण के दायरे में आ गए हैं।

यह भी पढ़ें: UP ; 69 हजार शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने CM आवास के बाहर किया प्रदर्शन

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: