Trending

राजस्थान : मंत्री रमेश मीणा ने जिला कलेक्टर को कहा ‘गेट आउट’ , जानिए क्या हैं मामला ?  

राजस्थान :  राजस्थान के जिला झुंझुनू में आयोजित कार्यक्रम से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा(Panchayat Raj Minister Ramesh Meena) ने कथित तौर पर बीकानेर के जिला कलेक्टर को बाहर निकाले जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में मंत्री रमेश मीणा भाषण दे रहे हैं और उसी दौरान कलेक्टर फोन पर कुछ काम कर रहे हैं। यह देखकर नाराज रमेश मीणा बोले- ‘आप यहां से जाइए’. इसके बाद कलेक्टर सोफा से उठकर बाहर चले गए।

ये भी पढ़े :- आज तीन सौ अधिकारियों-कर्मचारियों से वर्चुअल संवाद करेंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम में ये लोग रहेंगे मौजूद

IAS एसोसिएशन(IAS Association)ने मुख्यमंत्री ने लिखा पत्र 

राजस्थान आईएएस एसोसिएशन ने सीएम गहलोत(CM Gehlot) को पत्र लिखकर कुछ मंत्रियों पर आईएएस अधिकारियों को टारगेट करने का आरोप लगाया है। एसोसिएशन के सचिव डॉ.समित शर्मा ने पत्र में लिखा है। इसमें कहा गया की, ”उच्च पदों पर रहने के बावजूद जनप्रतिनिधि इस तरह की अनुचित टिप्पणियां कर रहे हैं।”  साथ ही उन्होंने पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा पर कलेक्टर के लिए अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाया है। एसोसिएशन का कहना है कि मंत्री के भाषण के दौरान कलेक्टर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे. वहीं, एसोसिएशन का आरोप है कि पहले भी रमेश मीणा ने अलवर जिला कलेक्टर का अपमान किया था।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: