India Rise Special

राजस्थान: बिखरा सिंदूर, अधजली चूड़ियां, जला हुआ लहंगा देखकर रो पड़ी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची।

राजस्थान: जोधपुर में शादी समारोह के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। उस घटना में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस घटना को भले ही एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। लेकिन यहां कि दीवारें आज भी चीखे सुना रही हैं। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची। इस दौरान पीड़ित परिवार के घर में बिखरा सिंदूर, अधजली चूड़ियां, जला हुआ लहंगा और दीवारों पर खूनकर देखकर राजे भावुक हो गईं।

‘नमामि गंगे’ परियोजना’ की बैठक खत्म, सीएम योगी बोले कुंभ मेले से पहले साफ़ हो गंगा

हादसे वाले घर में जली हुई सुहाग की निशानियां और दीवारों पर खून देखकर वसुंधरा राजे के आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने मीडिया से भी कह दिया प्लीज, ऐसे में राजनीति नहीं। इसके बाद राजे मृतकों के परिवार वालों से मिलीं और दिवंगतों के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। राजे ने ट्वीट कर अपना दर्ज जाहिर किया।

राजे ने लिखा कि, सब अपने थे। उनके निधन का बहुत दुख है। साथ ही वसुंधरा राजे ने घोषणा कि’ इस त्रासदी से आहत सभी परिवारों को में गोद लेती हूं।’ उन्होंने मृतकों के परिवार वालों, घायलों के भोजन, आवास, बच्चों की शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की बात की है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: