
TrendingUttar Pradesh
गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के बाद रामनगरी अयोध्या में चाक-चौबंद हुई सुरक्षा-व्यवस्था
अयोध्या में राम नवमी का मेला चल रहा है। जिससे भीड़ भी काफी ज्यादा है।
अयोध्या: गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले के बाद अब अयोध्या में सभी मुख्य मंदिरों की सुरक्षा को चाक-चौबंद कर दिया गया है। सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा लगातार मंदिर क्षेत्र परिसर और आसपास गश्ती बढ़ा दी गई है।
अयोध्या में राम नवमी का मेला चल रहा है। जिससे भीड़ भी काफी ज्यादा है। सभी मदिरों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी संदिग्ध चीज या फिर व्यक्ति के मिलने पर कार्रवाई करने के निर्देश भी प्रशासन की तरफ से जारी हो चुके हैं।
अयोध्या के सभी प्रवेश द्वारों से होते हुए मुख्य सड़कों और सभी धार्मिक स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। राम नगरी में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। गोरखनाथ मंदिर में हुई घटना पर उत्तर प्रदेश के गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा है कि घटना के तार आतंकियों से जुड़े हो सकते हैं सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर की जांच की जा रही है।