
क्या और आगे टल जाएंगी राजस्थान बोर्ड की 10वीं 12वीं परीक्षाएं
राजस्थान बोर्ड ( Rajasthan board ) परीक्षाओं को और आगे बढ़ाने पर जोड़ दिया जा रहा है ऐसे में अब परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा दरअसल जानकारी सामने आई है कि राजस्थान बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर डीपी जारोली ने कहा कि फिलहाल को रोना नियंत्रण पर सब का फोकस लगा हुआ है और ऐसे में कोरोना के चलते बोर्ड परीक्षाओं को और आगे के लिए डाला जाएगा उन्होंने कहा कि ऐसी हालात में परीक्षा लेना उचित नहीं है और ना ही मुमकिन।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : शहरों में संक्रमण दर में आई गिरावट, ग्रामीण क्षेत्रों में 300 फीसद तक बढ़ी

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ शिक्षा भी काफी प्रभावित हुई है कई प्रतियोगिता की परीक्षाएं भी इस महामारी के कारण नहीं हो पा रही है कई लोग संक्रमण में अपनी जान गवा चुके हैं हालांकि स्थिति काबू में करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है वहीं कई राज्यों में कोरोनावायरस के हालातों पर काबू होता भी नजर आ रहा है।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : शहरों में संक्रमण दर में आई गिरावट, ग्रामीण क्षेत्रों में 300 फीसद तक बढ़ी
कब होंगी परीक्षाएं?
राजस्थान बोर्ड की दसवीं बारहवीं परीक्षाएं कब होंगी इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है जानकारों की माने तो परीक्षा की तिथि का फैसला लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ही लिया जाएगा वही बोर्ड के अध्यक्ष ने राज्य सरकार की मांग की शिक्षकों को भी वरीयर मानते हुए उनका टीकाकरण कराया जाए इसके लिए बोर्ड आर्थिक खर्चा उठा सकता है। शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि अगर शिक्षक सुरक्षित रहेंगे तो विद्यार्थी भी सुरक्षित रहेंगे क्योंकि शिक्षक समाज का वह बिंदु है जो देश के भविष्य का निर्माण करने के अलावा अभिभावकों और विद्यार्थियों के सुख दुख में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।