
राजस्थान बोर्ड ने दसवीं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को किया रद्द
सीबीएसई, मध्य प्रदेश बोर्ड के बाद अब राजस्थान बोर्ड ने भी परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय ले लिया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लेते हुए 12वीं और 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि को रोना संकट के बीच परीक्षा ना कराने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है छात्रों के हित को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

गोवा में भी 12वीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है.बता दें कि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद राज्य बोर्ड की परीक्षाएं भी कैंसिल की जा रही हैं. हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं व गोवा ने 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है.
यह भी पढ़े : महिला मुखिया के नाम पर गांव में घर तक पहुंचेगा नल का कनेक्शन, प्रस्ताव मंजूर
वही उत्तर प्रदेश में भी 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया गया था इसके बाद सभी राज्यों द्वारा यह कदम उठाया गया है।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए यह फैसला छात्र हित में है. यूपी बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में उन्होंने कहा कि अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है,