राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया हुए कोरोना संक्रमित
जयपुर : राजस्थान भाजपा(BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया(Satish Poonia) एक बार फिर से कोरोना संक्रमित पाए गये है। इस बात की जानकारी पुनिया ने बीते बुधवार को ट्वीट कर के जरिये दी थी। ट्वीट में उन्होंने लिखा की , ”चिकित्सीय जाँच में मुझे #Covid पोजिटिव पाया गया है, चिकित्सकों ने मुझे उपचार और विश्राम की सलाह दी है। अतएव मैं स्वस्थ होने तक जन सुनवाई और प्रवास नहीं कर पाऊँगा। स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते ही आपकी सेवा में पुनः उपलब्ध रहूँगा।”
वसुंधरा राजे(Vasundhara Raje) ने पुनिया के जल्द ठीक होने के लिए की दुआ
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ और उदयपुर के दौरे से एक दिन पहले ही जयपुर लौटे थे। दौरे के दौरान वे संक्रमित हुए हैं। पूनिया के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। उनमैं ईश्वर से आपके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
राजस्थान में कोरोना के 495 नए मामले
राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 495 नए मामले मिले। राज्य में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 3919 हो गए हैं। सबसे ज्यादा मरीज जयपुर में मिले हैं। यहां 171 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। इसके अलावा, अलवर में 60, भरतपुर में 60, दौसा में 33, जोधपुर में 32, उदयपुर में 31, कोटा में 12, बीकानेर में 13, अजमेर में 8 और बूंदी में 6 मामले मिले।