![](/wp-content/uploads/2022/10/07dafba0-1537-4400-bb87-7b0aaf178ecb.jpg)
EntertainmentTrending
Rajasthan : अजमेर दरगाह पहुंचे अजय देवगन, आगामी फिल्मों के लिए मांगी दुआ …
अजमेर : राजस्थान के अजमेर में शनिवार की सुबह अभिनेता अजय देवगन(Ajay Devgn) अपनी आने वाली फिल्मों की सफलता की दुआ मांगने के लिए सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर जियारत के लिए पहुंचे है। दरगाह पर हाजिरी देने के बाद अभिनेता सीधा रवाना हो गये। जानकारी के मुताबित, अभिनेता अजय देवगन चार्टर प्लेन से किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उतरे थे। इसके बाद सड़क मार्ग से होते हुए वे दरगाह पर पहुंचे। दरगाह में उन्हें बालीवुड खादिम कुतुबुद्दीन सकी ने जियारत कराई और दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया।
ये भी पढ़े :- यूपी: इंतजार खत्म ! कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए बृजलाल खाबरी
इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म
अजय देवगन ने दरगाह पहुंचने के बाद अपनी फिल्मों के साथ ही देश में सुख शांति की भी कामना है। दरगाह पहुंचने के लिए अजय देवगन पहले किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां से उन्हें गांधीनगर थाना प्रभारी शंभू सिंह शेखावत ने रिसीव किया। इसके बाद वो दरगाह के गेट नंबर 10 से होते हुए दरगाह के अंदर पहुंचे और उन्हें खादिम कुतुबुद्दीन सखी द्वारा जियारत करवाई गई।
दृश्यम 2 की बात करें तो फिल्म की टीजर में पहले पार्ट की कहानी को दिखाया गया। जिसमें अजय देवगन अपना कनफेक्शन करते नजर आ रहे है। फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होगी।