राजस्थान : अजमेर के श्रीनाथ मॉल में लगी भयंकर आग, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
राजस्थान : राजस्थान के जिला अजमेर के बजरंगगढ़ तिराहे पर बने श्रीनाथ मॉल बीते सोमवार की रात को भयंकर आग लग गयी। यह आग इतनी भयंकर थी की इसकी चपेट में आस पास की कई दुकाने आ गयी। जानकारी के मुताबिक़, यह आग माल में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। आग की वजह से रेडिमेड कपड़ों समेत अन्य दुकानों का भारी नुकसान हो गया है।
ये भी पढ़े :- REET Result 2022 : इस तारीख को जारी होगा राजस्थान रीट का परीक्षा परिणाम, यहाँ पाएं रिजल्ट से जुड़ी सभी अपडेट
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, सीओ छवि शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, ”रात करीब 11:45 बजे आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही क्रिश्चियन गंज, कोतवाली और सिविल लाइंस थाना पुलिस के दल तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने कांच तोड़कर मॉल से धुआं निकाला। कांच तोड़ने के प्रयास में एक दमकल कर्मी जख्मी हो गया।”
ये भी पढ़े :- बड़ी खबर: DCGI ने दी देश की पहली नेजल वैक्सीन को मंजूरी
तीन दमकल गाड़ियों और कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू किया गया। मॉल की छत पर फंसे कुछ लोगों को सुरक्षित नीचे उतारा गया वहीं इस दौरान एक शख्स की झुलसने की खबर है, फिलहाल आग लगने की कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।