
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के चलते 155 मौतें आई सामने, वही 16858 मामले हुए दर्ज
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के है काफी दिनों से बढ़ता दिख रहा था हालांकि आज बुधवार का दिन बढ़ते संक्रमण के लिहाज से काफी राहत भरा रहा मेरी जानकारी की माने तो राजस्थान में बीते 24 घंटों के अंदर 16815 संक्रमित मरीज पाए गए जबकि 155 लोगों की संक्रमण ने जान ले ली ( Rajasthan 155 deaths ) ।

यह भी पढ़े : कोरोना से जल्द होना चाहते हैं स्वस्थ ? यह एक्सरसाइज आपके बेहद काम आएंगी
कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 3301 संक्रमित जयपुर जिले में दर्ज किए गए वही मौतों की संख्या जयपुर में 43 रही, दूसरे नंबर पर जोधपुर जिला रहा, यहां 1401 संक्रमित मिले, वहीं 20 की मौत हुई। उदयपुर में 1452 पॉजिटिव केस मिले और 19 की मौत हुई।
प्रदेश के सभी 33 जिलों में संक्रमित मिले हैं। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या एक लाख 96 हजार 683 है। बुधवार को 17022 लोग स्वस्थ हुए। प्रदेश में कुल मौतों की संख्या 3021 और संक्रमितों की आंकड़ा छह लाख 85 हजार 36 है।
यह भी पढ़े : कोरोना से जल्द होना चाहते हैं स्वस्थ ? यह एक्सरसाइज आपके बेहद काम आएंगी
अस्थि विसर्जन का खर्च उठाएगी गहलोत सरकार
राजस्थान सरकार कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार के बाद अब अस्थियों के विसर्जन का भी खर्चा उठाएगी। सरकार ने मृतकों के परिजनों को हरिद्वार लाने और ले जाने के लिए रोडवेज की बसों की संचालन शुरू किया है।