रायपुर: सीएम बघेल ने किया राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का उद्घाटन
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के ओलंपिक का उद्घाटन करने के बाद तहसील तिल्दा के ग्राम राय खेड़ा जाएंगे वहां छत्तीसगढ़ मनवा
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ ओलंपिक का उद्घाटन किया। रायपुर में इनडोर स्टेडियम में आज राज्य स्त्री छत्तीसगढ़ी हो ओलंपिक का शुभारंभ हो रहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 10 जनवरी तक होगा जिसमें 14 खेल खेले जाएंगे इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक सभी 14 खेल विधाओं की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता सरदार बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम, आउटडोर स्टेडियम बुढ़ापारा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय खेल परिसर और स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में आयोजित किए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के ओलंपिक का उद्घाटन करने के बाद तहसील तिल्दा के ग्राम राय खेड़ा जाएंगे वहां छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के 77वें वार्षिक अधिवेशन 2023 में शामिल होंगे।
वहां सद्गुरु कबीर स्मृति महोत्सव में शामिल होंगे। सीएम बघेल बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम बालको ना पहुंचकर मंदिर दर्शन करेंगे।