
बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई उत्तराखंड वासियों की दिक्कतें, बर्फ में राहगीरों को निकलने के लिए अलर्ट मोड पर आए एसडीआरएफ और पुलिस
देहरादून । उत्तराखंड में बीते गुरुवार को हुई बारिश और बर्फबारी की वजह से रास्ते जाम हो गए है । जिसकी वजह से स्थानीय लोगों और सैलानियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुश्किल समय में एसडीआरएफ और पुलिस बल अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। दोनों ही टीमें बारिश और बर्फबारी में फंसे लोगों को निकलने का काम कर रही है।
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम सही नहीं है। बारिश और बर्फबारी की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे मौके पर कई स्थानों से पर्यटकों, पोलिंग पार्टी और स्थानीय लोगों के फंसे होने की बात सामने आई है। ऐसे में एसडीआरएफ भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है। एसडीआरएफ द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक , “चमोली जिले के दीवालीखाल क्षेत्र में बर्फबारी के कारण फंसे छह लोगों का टीम ने रेस्क्यू किया। वहीं, दूसरी ओर सोनप्रयाग पुलिस को जानकारी मिली कि त्रिजुगीनारायण मंदिर से करीब तीन किलोमीटर नीचे कुछ लोग बर्फ में फंस हुए हैं। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने दो लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।”