लखनऊ-वाराणसी समेत 45 जिलों में बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी आशंका
मौसम विभाग ने दी घर में रहने की सलाह, 25 सितंबर तक ऐसा ही रहेगा मौसम
लखनऊ: रामनगरी अयोध्या में बुधवार सुबह तेज बारिश हुई, जबकि लखनऊ और कानपुर में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने बुधवार (20 सितंबर) को राजधानी लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी सहित 45 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें से कुछ स्थानों पर बिजली भी गिर सकती है।
मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है। 25 सितंबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में बनने वाला निम्न दबाव का क्षेत्र है। बता दें कि सितंबर महीने के 19 दिनों में 16 दिन उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बार सितंबर माह में मानसून की अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है। हालांकि, ये अब भी औसत से कम है।
इन जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना
तेज बारिश- बांदा, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, सोनभद्र, चंदौली और मिर्जापुर।
तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना- वाराणसी, जौनपुर, संत रविदास नगर, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, संत कबीरनगर, कुशीनगर, बस्ती, महाराजगंज, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, संभल और आस-पास के क्षेत्रों में।