रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार-बंगाल रूट पर 14 जून से दौड़ेगी यह ट्रेनें
बिहार : कोरोना वायरस संक्रमण के कहर को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन अब अनलॉक की प्रक्रिया के साथ-साथ ट्रेनें दोबारा पटरी पर लौट रही है इसका ऐलान स्वयं रेलवे द्वारा किया गया है बता दें कि अब धीमे धीमे रेलवे ट्रेनों का परिचालन बहाल कर रही है ( Railway’s big decision ) । भारतीय रेलवे ने एक बार फिर से 4 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 14 जून से शुरू करने का फैसला लिया है इन ट्रेनों को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते रद्द कर दिया गया था।
क्या बोले सीआरपीओ राजेश कुमार
इन 4 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को लेकर जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीआरपीओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए भागलपुर और सियालद से दानापुर, मुजफ्फरपुर तथा सहरसा के बीच चलाई जाने वाली ट्रेनें का परिचालन शुरु किया जा रहा है. इन ट्रनों को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन, अब 14 जून 2021 से ये ट्रेनें फिर से चलाई जाएंगी.
यह भी पढ़े : बिहार के हाजीपुर में दिनदहाड़े 1.19 करोड़ रुपए बैंक से लूट के फरार लुटेरे
कौन सी चलेंगी ट्रेनें ?
• 03401 भागलपुर-दानापुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से प्रारंभ होगा
• 03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से शुरु होगा
• 03419 भागलपुर- मुजफ्फरपुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से किया जाएगा
• 03420 मुजफ्फरपुर- भागलपुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से होगा
• 03163 सियालदह-सहरसा स्पेशल का परिचालन दिनांक 16.06.2021 से होगा
• 03164 सहरसा-सियालदह स्पेशल का परिचालन दिनांक 17.06.2021 से शुरु होगा
• 03169 सियालदह-सहरसा स्पेशल दिनांक 17.06.2021 से सेवा देगी
• 03170 सहरसा-सियालदह स्पेशल का परिचालन दिनांक 18.06.2021 से प्रारंभ होगा.