TrendingUttar Pradesh

यात्रियों के साथ संवाद स्थापित करें रेलवे के अधिकारी: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

भारतीय रेलवे परिवहन सेवा-2019 बैच के 30 प्रशिक्षु अधिकारियों ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में भारतीय रेलवे यातायात सेवा-2019 सिविल सेवा परीक्षा के 30 परिवीक्षाधीन अधिकारियों और भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान (आईआरआईटीएम), लखनऊ के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने संस्थान के महानिदेशक हरि शंकर वर्मा के नेतृत्व में शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल ने अधिकारियों से रेलवे के तकनीकी पहलू पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि रेलवे के अधिकारी यात्रियों के साथ संवाद स्थापित करके उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने यह भी कहा कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का पूरा ख्याल रखें, उनका मनोबल बढ़ाये ताकि वे अपने कार्य को प्रसन्नचित होकर पूरी निष्ठा और लगन के साथ कार्य निष्पादित कर सकें।

आईआरआईटीएम, लखनऊ के महानिदेशक हरि शंकर वर्मा ने राज्यपाल को संस्थान में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं के बारे में अवगत कराया तथा संस्थान में आयोजित किए जा रहे विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों जैसे गति शक्ति, संरक्षा प्रबंधन और व्यवसाय विकास आदि के बारे में तथा इसी वर्ष दिसम्बर 2023 से शुरू होने वाले आईआरएमएस प्रशिक्षु अधिकारियों के प्रथम बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम से भी अवगत कराया। परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने राज्यपाल को अपने दो वर्षों के फील्ड व क्लास रूम प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव के बारे में जानकारी दी।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: