
नवरात्र पर रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, अब सफर के दौरान मिलेगी व्रत की थाली ..
नेशनल डेस्क : त्योहारों के मद्देनजर बाजार सज गए हैं। ई-कॉमर्स साइटों पर ऑफर की बहार आ गयी है। इसी तरह त्यौहारों को लेकर रेलवे ने कमर कस ली है। दरअसल, दिपावली और छठ के दौरान पूर्वांचल दिशा की तरफ जाने वाले लोगों की उमड़ती भीड़ का अंदाजा लगा कर इस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इनमें मुख्य रूप से दरभंगा, पटना और सहरसा के लिए पूजा स्पेशल चलाई जाएगी। यह ट्रेन अंबाला-सहरसा-अंबाला, आनंद विहार-दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल और आनंद विहार-पटना-आनंद विहार टर्मिनल के बीच सप्ताह में दो दिन चलेगी।
वहीं, इस बार के नवरात्र को खास बनाने के लिए भी रेलवे ने विशेष तैयारी की है। रेलवे ने यात्रियों को परोसने के लिए खास मेन्यू तैयार किया है। यह उपवास रखने वाले यात्रियों को परोसे जाने वाली थाली है। अब रेल यात्रियों के लिए ट्रेनों में विशेष ‘व्रत थाली’ उपलब्ध होगी। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम यानि आईआरसीटीसी ने नवरात्रि के दौरान उपवास पर यात्रियों के लिए ‘व्रत थाली’ परोसने की व्यवस्था की है।
ये भी पढ़े :- लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा, बस और DCM की टक्कर में 8 की मौत
ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को बिना प्याज और लहसुन के भोजन दिया जाएगा। आईआरसीटीसी 400 स्टेशनों पर यह सुविधा मुहैया कराएगी। इस प्लेट को ऑर्डर करने के लिए यात्री को 1323 पर कॉल करके बुकिंग करनी होगी। फिर थोड़े समय के अंतराल के बाद आपकी सीट पर एक साफ फास्टिंग प्लेट पहुंचा दी जाएगी। इस तरह की व्यवस्था पिछले साल भी लागू की गई थी।