
राहुल ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- जब नौकरी ही नहीं रहेगी तो ऐसी नौकरी का क्या उपयोग रह जाएगा?
शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नौकरी में आरक्षण को लेकर सरकार के सामने सवाल उठाया। राहुल ने सरकार के समक्ष सवाल पेश करते हुए कहा कि जब नौकरी ही नहीं रहेगी तो ऐसी नौकरी का क्या उपयोग रह जाएगा?
नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व नेता राहुल गांधी ने आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा है। शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नौकरी में आरक्षण को लेकर सरकार के सामने सवाल उठाया। राहुल ने सरकार के समक्ष सवाल पेश करते हुए कहा कि जब नौकरी ही नहीं रहेगी तो ऐसी नौकरी का क्या उपयोग रह जाएगा?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर नए कृषि कानूनों को लेकर भी हमला साधा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लाए गए सभी कृषि कानून निराधार हैं। उनसे किसानों का कोई फायदा नहीं है। ऐसे में मैं सरकार से इन्हें वापस लेने की मांग करता हूं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर ये हमला ट्विटर के जरिए साधा है। उन्होंने इंडिया ऑन सेल हेस्टैग के साथ ट्वीट करते हुए कहा ‘मित्री’ करण की सुनामी- न रोजगार है और न आने वाले सालों में होगा, तो इस आरक्षण का क्या मतलब? आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने आने वाले वर्षों में 6 लाख करोड रुपए जिताने के लिए राष्ट्रीय मुद्रीकरण नीति का ऐलान किया है। सरकार द्वारा किए गए इस ऐलान पर भी राहुल गांधी ने निशाना साधा है।
राहुल ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि खेत को रेत नहीं होने देंगे, मित्रों को भेंट नहीं देने देंगे। कृषि विरोधी कानून को वापस लो। ऐसे में अब देखना यह है क्या है कि सरकार द्वारा एलान किए गए इस राष्ट्रीय मुद्रीकरण नीति का फायदा किस हद तक देश की जनता को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: MP: 1 सितंबर से खुलेंगे 6वीं से 12वीं तक के सभी स्कूल, प्राइमरी पर जल्द फैसला- CM