
राहुल ने विपक्षी दलों के साथ की ब्रेकफास्ट बैठक, शामिल हुए 15 विपक्षी पार्टियों के नेता
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विपक्षी पार्टियों के एकजुट करने के इस प्रयास में कुल 15 दलों के नेता शामिल हुए। मगर कांग्रेस के द्वारा हुए इस प्रदर्शन से आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपनी दुरी बनाये रखी।
नई दिल्ली। मंगलवार सुबह नाश्ते और बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में सभी विपक्षी दलों के नेता साइकिल चलाकर संसद पहुंचे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विपक्षी पार्टियों के एकजुट करने के इस प्रयास में कुल 15 दलों के नेता शामिल हुए।
मगर कांग्रेस के द्वारा हुए इस प्रदर्शन से आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपनी दुरी बनाये रखी। गौरतलब है कि आज सुबह राहुल गांधी ने ब्रेकफास्ट के लिए दोनों सदनों के विपक्षी दलों के नेताओं को बुलावा भेजा था। राहुल के इस ब्रेकफास्ट बैठक में राजनीतिक हालात से लेकर पेगासस जासूसी प्रकरण व अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई ।
बता दें, इस बैठक में राहुल गाँधी ने शामिल सभी विपक्षी को संबोधित किया। विपक्षी दलों के एकजुटता को अहम मुद्दा बताते हुए उन्होंने कहा कि ‘हमें इस आवाज (लोगों की आवाज) को एकजुट करना होगा, ये आवाज जितनी एकजुट होगी उतनी ही मजबूत होगी। और भाजपा और आरएसएस के लिए इस आवाज को दबाना उतना ही मुश्किल होगा।’
संसद में मानसून सत्र की शुरुआत से ही पेगासस और कृषि कानून सहित विभिन्न मुद्दों पर गतिरोध जारी है। कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बुलाई गई बैठक में संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के विपक्षी दल के नेता शामिल हुए लेकिन आम आदमी पार्टी का एक भी सदस्य इस बैठक में नहीं पहुंचा।
दरअसल सोमवार को ही राहुल ने विपक्षी दलों के संसदीय दल के नेताओं को मंगलवार सुबह नाश्ते का आमंत्रण भेजा था। इस नाश्ते के साथ असल मकसद भाजपा के खिलाफ साझा रणनीति को लेकर विपक्षी दल के साथ चर्चा करने का है। बैठक में समानांतर संसद चलाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की संभावना जताई जा रही थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल द्वारा मिले आमंत्रण को स्वीकार कर कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी, राजद, सपा, CPI(M), CPI, IUML, केरल कांग्रेस (M), झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरएसपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, तृणमूल कांग्रेस और लोकतांत्रिक जनता दल के नेता बैठक में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: अमेरिका पर भड़के अफगानिस्तान के राष्ट्रपति, तालिबान को शांति में दिलचस्पी नहीं