![दुष्कर्म](/wp-content/uploads/2021/08/610a5af895cff.jpeg)
दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी
दिल्ली कैंट के नांगल गांव में नौ साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर बच्ची के शव का अंतिम संस्कार करने का घटना अब बहुत आगे बढ़ चुकी है। पीड़ित बच्ची के परिजनों से मंगलवार को कई पार्टियों के नेता मिलने गए। बुधवार सुबह ही कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव पहुंचे। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार के लोगों को अपनी ही गाड़ी में बिठाकर करीब दस से ज्यादा मिनट तक बातचीत की।
राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कहा, मैंने परिवार के लोगों से बात की उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ न्याय चाहिए और कुछ भी नहीं। वह कह रहे हैं कि उन्हें न्याय दिलाने के लिए, उनकी मदद की जाए। और हम वहीं करेंगे। मैंने उनसे कहा है कि मैं इस घड़ी में उनके साथ खड़ा हूं। और तब तक राहुल गांधी पीड़ित परिवार के साथ खड़ा रहेगा जब तक कि उन्हें न्याय नहीं मिलता।
नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने दिल्ली के नांगला में नौ वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डीसीपी को पत्र लिखकर एनसीपीसीआर ने इस मामले में एक विस्तृत रिपोर्ट 48 घंटे के देने के लिए कहा है।
राहुल ट्वीट कर भी इस घटना की निंदा की थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि, ‘दलित की बेटी भी देश की बेटी होती है’। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज दिन में पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे।