India - WorldPoliticsTrending

राहुल गांधी ने कर्नाटक की जनता से किए चार चुनावी वादे, बोले- सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में करेंगे पूरे

कांग्रेस नेता ने कहा- प्रधानमंत्री अमीरों की मदद करते हैं, हम गरीब-किसानों की करेंगे

कोलार: कर्नाटक के कोलार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा, मैं आज कर्नाटक की जनता से सीधी बात करना चाहता हूं। सवाल ये है कि जब यहां कुछ ही दिनों में कांग्रेस की सरकार आएगी तो हमारी सरकार कर्नाटक के युवाओं के लिए महिलाओं के लिए, गरीबों के लिए क्या करेगी?

उन्‍होंने कहा कि हिमाचल में चुनाव हुआ, पहले छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव हुआ, मुझसे यहां के नेताओं ने पूछा कि हमें क्या करना चाहिए? उनसे मैंने कहा कि आप दो-तीन वादे जनता से कीजिए और जिस दिन आपकी सरकार बने, पहली कैबिनेट मीटिंग में उन वादों को पूरा करके बताइए। इन वादों को पूरा होने में छह महीने, एक साल नहीं लगना चाहिए।

कर्नाटक की जनता से 4 वादे

गृह ज्योति: हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली

गृह लक्ष्मी: महिलाओं को ₹2000/माह

अन्न भाग्य: BPL परिवारों को 10 किलो चावल/माह

युवा निधि: 2 साल तक ग्रेजुएट को ₹3000/माह, हर डिप्लोमा होल्डर को ₹1500

राहुल गांधी ने कहा कि मैं कर्नाटक की कांग्रेस पार्टी के नेताओं से कहना चाहता हूं कि गृहज्योति योजना, गृहलक्ष्मी योजना, अन्नभाग्य योजना और युवा निधि योजना को लेकर वादे कीजिए और ये वादे पहली कैबिनेट मीटिंग में पूरे हो जाने चाहिए। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को कर्नाटक की जनता का और देश की जनता को सीधा मैसेज देना चाहिए। प्रधानमंत्री को मैसेज देना चाहिए कि अगर आप हजारों करोड़ रुपये अडाणी की कंपनियों को दे सकते हो तो हम युवाओं को, महिलाओं और गरीबों को पैसे दे सकते हैं।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को घेरा

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा, आप दिल भरके अडाणी जैसे लोगों की मदद की कर सकते हैं तो हम देश के गरीबों की मदद कर सकते हैं। आप अपना काम करो, हम अपना काम करेंगे। कर्नाटक में भाजपा ने क्या काम किया? 40 फीसदी कमीशन खाया। काम करवाने के लिए भाजपा की सरकार ने कर्नाटक की जनता और कर्नाटक की महिलाओं से पैसे चोरी किया। इस बारे में लोगों ने प्रधानमंत्री चिट्ठी लिखी, लेकिन पीएम मोदी ने जवाब नहीं दिया। इसका मतलब उन्होंने मान लिया कि स्कैम हो रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी कर्नाटक में सिर्फ उद्योगपतियों की मदद करते हैं। कांग्रेस किसानों, कामगारों और गरीबों की मदद करेगी। मोदी जी ने बैंकों के दरवाजे अरबपतियों के लिए खोले हैं, हम किसानों और गरीबों के लिए खोलेंगे। इसलिए सुनिश्‍चित करें कि कर्नाटक में कांग्रेस कम से कम 150 सीटें जीते। इनको भ्रष्टाचार का कोई मौका नहीं देना है। कांग्रेस के बब्बर शेर जनता के बीच निकलिए और हमारी जीत सुनिश्चित करिए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: