
राहुल गांधी ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व, बहन को अनूठा तोहफा
राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम पर रक्षाबंधन को लेकर फोटो कोलाज शेयर किया। जिसमे दोनों भाई बहन की बचपन से लेकर अभी तक की तस्वीरें है। उन्होंने प्रियंका को लिखा कि मेरी बहन के प्यार वह साथ के लिए मेरे जीवन में खास जगह है।
नई दिल्ली : रक्षाबंधन पर हर भाई अपनी बहन को तोहफा देता है और रक्षा का वादा करता है साथ ही हर कठिनाई में उसका साथ देने का भी वचन देता है राखी का त्यौहार हर भाई बहन मनाते हैं फिर चाहे वह अमीर हो या गरीब, कोई सेलिब्रिटी हो या आम आदमी। इस रक्षाबंधन के पर्व पर कोंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी को रक्षाबंधन की बधाई देने के साथ ही एक खास अंदाज में उसे रक्षाबंधन विश किया जिससे प्रियंका बेहद खुश हुई।
इस खास अंदाज में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे अपनी बहन प्रियंका के साथ पुरानी तस्वीरें पोस्ट कि है और साथ ही एक भावुक संदेश भी लिखा है और इसके साथ राहुल ने हर किसी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम पर रक्षाबंधन को लेकर फोटो कोलाज शेयर किया। जिसमे दोनों भाई बहन की बचपन से लेकर अभी तक की तस्वीरें है। उन्होंने प्रियंका को लिखा कि मेरी बहन के प्यार वह साथ के लिए मेरे जीवन में खास जगह है। हम एक दूसरे के दोस्त भी हैं और रक्षक भी। आज रक्षाबंधन के अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं।
राहुल गांधी के इस पोस्ट को लाखों-करोड़ों लोगों ने शेयर किया और लाइक भी किया है। इससे पहले भी राहुल ने ओणम को लेकर भी एक वीडियो शेयर किया था जिसे भी लोगों ने खूब पसंद किया था।
यह भी पढ़ें: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का सिद्धू के सलाहकार से छिड़ा विवाद, लगाई फटकार