IndiaIndia - WorldTrending

रामलीला मैदान से राहुल गांधी BJP पर हमला, कहा- देश को बांटते हैं बीजेपी और आरएसएस के नेता

राहुल ने कहा कि नफरत किसको होती है, जिसको डर होता है, उसी के दिल में नफरत होती है। जो डरता नहीं है

रामलीला मैदान से राहुल गांधी का बीजेपी और आरएसएस पर हमला

देश को बांटते हैं बीजेपी और आरएसएस के नेता- राहुल गांधी

देश में बढ़ता जा रहा है महंगाई और बेरोजगारी का डर- राहुल गांधी

नई दिल्ली: देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को कांग्रेस की रैली में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश की हालत आपको दिख रही है, देश में क्या हो रहा आप से छुपा नहीं है, जब से बीजेपी की सरकार आई है नफरत और क्रोध बढ़ता ही जा रहा है। राहुल ने कहा कि नफरत किसको होती है, जिसको डर होता है, उसी के दिल में नफरत होती है। जो डरता नहीं है उसके दिल में नफरत नहीं होती है।

Congress' 'halla bol': workers gather at Ramlila Maidan, chant 'Zindabad' as Rahul enters venue | Editorji

देश को बांटते हैं बीजेपी और आरएसएस के नेता- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते कहा कि ये दोनों देश में जानबूझकर नफरत एवं डर का माहौल पैदा कर रहे हैं।राहुल ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के नेता देश को बांटते हैं और जानबूझकर लोगों में भय पैदा करते हैं। साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से नफरत और बंटवारा बढ़ा है।

LIVE: महंगाई पर कांग्रेस की 'हल्ला बोल' रैली, दिल्ली के रामलीला मैदान में देशभर से जुट रहे हैं कार्यकर्ता - congress halla bol rally against inflation and curruption delhi ...

देश में बढ़ता जा रहा है महंगाई और बेरोजगारी का डर- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि देश में भविष्य, महंगाई और बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से देश में नफरत बढ़ रही है। साथ ही कहा कि देश को रोजगार लघु और मध्यम व्यवसाय वाले और किसान देते हैं, लेकिन इन लोगों की रीढ़ की हड्डी नरेंद्र मोदी जी ने तोड़ दी है। जो आज बेरोजगारी दिख रही है वो आने वाले समय में और भी बढ़ेगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: