केजरीवाल की भविष्वाणी, जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं राघव चड्डा
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा जब से राघव चड्ढा को गुजरात का से प्रभारी नियुक्त किया गया है
दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal)ने आज एक बार फिर भविष्यवाणी की है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भविष्यवाणी की है कि आम आदमी पार्टी(aap) के सांसद राघव चड्ढा(raghav chadda) को बीजेपी गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले भी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया(sisodia) और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (jain)को भी लेकर भविष्यवाणी की थी और वह दावे सच साबित हुए थे।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा जब से राघव चड्ढा को गुजरात का से प्रभारी नियुक्त किया गया है और उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जाना चालू किया है। तब से बीजेपी के लोग राघव चड्ढा को निशाना बनाए हुए हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करेंगे। किस-किस में करेंगे और क्या आरोप होंगे अभी यह लोग बना रहे हैं।
'हम अपने खून से लिखें कहानी ऐ वतन मेरे
करें कुर्बान हंस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे'गुजरात बदलाव मांग रहा है और हर दिन आम आदमी पार्टी के बढ़ते कदम देख भाजपा की नींद उड़ गई है.
हम भगत सिंह के अनुयायी हैं – ना तुम्हारी जेल की दीवारों से डरते हैं ना फांसी के फंदे से.इंकलाब ज़िंदाबाद https://t.co/jA1BPnoZzg
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 30, 2022
आपको बता दें कि इससे पहले केजरीवाल ने असत्य इंजन की गिरफ्तारी की आशंका जताई थी और वह अभी जेल में इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की भी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी। मनीष सिसोदिया श्रावणी को लेकर सवालों के घेरे में है सीबीआई ने पिछले दिनों इस मामले में उनके यहां छापेमारी भी की थी।
Breaking: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजय सिंह
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो लोग जेल जाने से डरते हैं वह आम आदमी पार्टी छोड़ दें। इतना ही नहीं कम्युनिकेशन का विभाग देखने वाले विजय नायक की गिरफ्तारी पर केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले बुरी तरह से बौखलाए हुए हैं क्योंकि गुजरात में आम आदमी पार्टी का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी को कुचलने के लिए सबसे पहले सत्येंद्र जैन अमानतुल्ला को गिरफ्तार किया गया विजय नायक को झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया है। वहीं बीजेपी धीरे-धीरे पार्टी के सभी नेताओं को गिरफ्तार करके जेल में डालने का काम कर रही है। अगर आप को जेल जाने से डर लगता है तो आज ही पार्टी छोड़ दो।