
काशी आ रहे हैं मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ करेंगे वाराणसी का दौरा
मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद जुगनाथ गुजरात और नई दिल्ली में अपने आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा वाराणसी का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ 21 अप्रैल को वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वाराणसी में प्रविंद जगनाथ के आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं। उनका नेतृत्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत पहुंचे हैं. मॉरीशस के प्रधानमंत्री एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ 17 से 24 अप्रैल तक भारत में रहेंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री वाराणसी में गंगा दर्शन के साथ काशी विश्वनाथ धाम भी जाएंगे। वह सीएम योगी से व्यापार समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच अधिकारी लगातार पूरे सिस्टम की समीक्षा भी कर रहे हैं।
मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद जगनाथ ने जनवरी 2019 में वाराणसी का दौरा किया। इस बीच उन्होंने 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लिया था। बता दें कि प्रविंद जुगनाथ का बलिया से काफी करीबी रिश्ता है। उनके पूर्वज बलिया जिले के रहने वाले हैं। दरअसल, मॉरीशस के प्रधानमंत्री के पूर्वज रसरा, बलिया के रहने वाले हैं।