मुजफ्फरपुर रेलवे पार्सल व्यवस्था पर उठे सवाल, बुकिंग पर जा रही थी शराब
मुजफ्फरपुर : बिहार(bihar) में शराब बंदी के बाद भी शराब का कारोबार धडल्ले से जारी है. ऐसे में मुजफ्फरपुर रेलवे में जीआरपी और आरपीएफ की बड़ी फौज होने के बाद भी शराब की तस्करी का मामला सामने आया है। मुजफ्फरपुर रेलवे के पार्सल से अब शराब की तस्करी कर के शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। दरअसल, 29 अप्रैल को जंक्शन के पार्सल से आरपीएफ ने भारी मात्रा में शराब जब्त कर राजकीय रेल थाने(Government Railway Station) की पुलिस के हवाले किया था। 02564 दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस से दिल्ली से 27 अप्रैल को यात्री अपने टिकट पर शराब बुक कराकर लाया था। पाने वाले का नाम राजन शर्मा चालान पर लिखा है।
ये भी पढ़े :- नालंदा में बिहारशरीफ की दीवार गिरने से बड़ा हादसा, इतने लोगों की दबकर हुई मौत
जीआरपी ने तस्कर को पकड़ा
28 अप्रैल को क्लोन एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन (Muzaffarpur Junction) पर पहुंची तो एक कार्टन शराब उतार ली गई. वहीं, तीन कार्टन शराब दरभंगा(Darbhanga) चली गई। वहां के पार्सल इंचार्ज ने तीन कार्टन शराब 11062 पवन एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर वापस भेज दी। इसके बाद आरपीएफ ने चारों कार्टन शराब जब्त कर ली। छह मई की रात डाउन पवन एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब लाकर आटो से ले जाने के दौरान जीआरपी ने पकड़ा था। इसमें दो युवकों को गिरफ्तार कर भेजा गया था। वहीं, दो तस्कर मौके से भाग निकले थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इधर गुरुवार रात फिर किसी ट्रेन के पार्सल से उतारी गई 12 बोतल शराब बरामद हुई।