इस तारीख को होगा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार, जानें क्या हैं इससे जुड़े शाही नियम और रिवाज
इंटरनेशनल डेस्क : महारानी एलिजाबेथ(Queen Elizabeth) द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले हर एक आम और खास को नियमों का पालन करना होगा। विदेशी नेताओं और उनकी पत्नी से कहा गया है कि, उन्हें अंतिम दर्शन के लिए एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर की सेवा नहीं दी जाएगी। सभी को बस से आना होगा। एक वरिष्ठ समाचार एजेंसी के मुताबिक, इस अंतिम संस्कार में करीब 500 विदेशी नेता शामिल हो सकते हैं। इन सभी नेताओं की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े :- Weather: काशी में बारिश का दौर जारी, बदला मौसम का मिजाज
बता दें कि महारानी की अंत्येष्टि अगले सोमवार, 19 सितंबर को लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में की जाएगी। संभव है कि, महारानी के अंतिम दर्शन के लिए लंबी लाइन होगी, जिसमें लोगों को लंबे इंतजार से गुजरना होगा। महारानी का ताबूत बुधवार को शाम पांच बजे वेस्टमिंस्टर लाया जाएगा। तब से लेकर 19 सितंबर सुबह साढ़े छह बजे तक लोग यह ताबूत यहां रखा जाएगा।