
सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, बांदा के खान अधिकारी निलंबित
खनिकर्म निदेशालय को बांदा जिले में बालू और मोरंग के अवैध खनन व परिवहन की गंभीर शिकायतें मिली थी। जांच में शिकायतों को
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकार ने अवैध खनन व परिवहन मामले में बड़ी कार्रवाई की है। योगी सरकार ने वहां के खान अधिकारी को निलंबित कर दिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यों में लापरवाही मिलने पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई के आदेश दिए वही खान अधिकारी को भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय को बांदा जिले में बालू और मोरंग के अवैध खनन व परिवहन की गंभीर शिकायतें मिली थी। जांच में शिकायतों को सही पाए जाने के बाद वहां के अधिकारी व बड़ी कार्रवाई की गई है। जांच में पाया गया कि केन नदी तल में स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्रों की जांच में खनन पट्टा धारक द्वारा भारी मात्रा में खनिज का अवैध खनन और परिवहन किया गया है।
इतना ही नहीं निदेशक व सचिव डॉ रोशन जैकब ने बांदा के जिलाधिकारी को स्वीकृत क्षेत्र से बाहर खनन व परिवहन कार्य तत्काल प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए थे जिसमें खान अधिकारी की लापरवाही सामने आई खाना अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति कर फाइल शासन को भेज दी गई थी । मुख्यमंत्री के पास फाइल पहुंचने के बाद उन्होंने तुरंत खाना अधिकारी को निलंबित कर दिया।