
बिहार: नीतीश सरकार ने जारी का निर्देश, बाढ़ से बचाने के लिए तत्पर रहें अफसर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को बाढ़ से बचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विशेष अभियान चलाकर बरसात से पहले पुल-पुलियों की सफाई का कार्य करें। साथ ही सुनिश्चित करें कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो।

उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त हुए सड़कों, पुल-पुलियों की मरम्मत को प्राथमिकता के साथ 15 जून तक पूर्ण करें। यह सुनिश्चित करें कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि तटबंधों की ऊंचीकरण, पक्कीकरण कार्य को तेजी से पूर्ण करें।
यह भी पढ़ें : बिहार में 8 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए क्या रहेंगी गाइडलाइंस
बाढ़ सुरक्षा हेतु बचे हुए सभी कटाव निरोधक कार्य व बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य को जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान चलाकर बरसात के पूर्व पुल-पुलियों की सफाई कार्य पूर्ण करें।
रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव कुमार हंस, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव रवि मनु भाई परमार एवं ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जनप्रतिनिधियों के सुझावों के आलोक में अपने-अपने विभागों से संबंधित विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी।
वहीं बीते 5 मई से लॉक डाउन चल रहा है जिसमें 2 जून से कुछ ढील दी गई है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में काफी असर लॉकडाउन के कारण देखने को मिला है वही लॉकडाउन के लिए सोमवार की सुबह मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई जिसमें लॉकडाउन को लेकर अंतिम फैसला लिया गया बता दें कि इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी 8 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाने की औपचारिक घोषणा की थी.