स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम पंजाब किंग्स अब नया हेड कोच तलाश सकती है। इस साल सितंबर में टीम के मौजूदा हेड कोच अनिल कुंबले(Anil Kumble) का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है और ऐसे में खबर आ रही है कि यह फ्रेंचाइजी टीम उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं करना चाह रही है। हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने ब्रेंडन मैक्कलम की जगह चंद्रकांत पंडित को हेड कोच नियुक्त किया है।
ये भी पढ़े :-ind VS zim: भारत का सीरीज में जीत से आगाज
मैक्कलम ने इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है और इसके बाद उन्होंने केकेआर के हेड कोच का पद छोड़ने का फैसला लिया।पंजाब किंग्स की टीम आज तक एक भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। इतना ही नहीं 2014 आईपीएल के बाद से यह टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई है।
ये भी पढ़े :-India vs Zimbabwe: भारत का जिम्बाब्वे से पहला मुकाबला आज, टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
आईपीएल 2014 में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) की टीम फाइनल में पहुंची थी और उप-विजेता रही थी, जो आईपीएल इतिहास में उनका बेस्ट प्रदर्शन है।सूत्रों के मुताबिक एक भारतीय कोच से भी इस रोल के लिए संपर्क किया गया है, लेकिन फिलहाल उसका नाम सामने नहीं आया है। ऐसी भी खबरें हैं कि इस खास रोल के लिए इयोन मोर्गन और ट्रेवर बेलिस जैसे दिग्गजों से संपर्क किया गया है।