Politics

Punjab: करीमपुरी- मेरे खिलाफ हो रही झूठी बयानबाजी, सतर्क रहें कार्यकर्ता

Punjab: बहुजन समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रधान अवतार सिंह करीमपुरी (Avtar Singh Karimpuri) ने दावा किया है कि पिछले कुछ दिनों से एक प्राइवेट चैनल व सोशल मीडिया के माध्यम से पंजाब यूनिट के प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी व उनके सर्मथकों की ओर से गलत बयानबाजी कर उन्हें बदनाम करने की कोशिशें की जा रही हैं।

पंजाब (Punjab) में करीमपुरी ने कहा कि वे बहुजन समाजवादी पार्टी के सच्चे प्रहरी हैं और बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर व कांशीराम के सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक स्वतंत्रतता के आंदोलन के पथ पर चलकर को मंजिल तक पहुंचाने के लिए बसपा सुप्रीमों मायावती के नेतृव में वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में काम कर रहे हैं।

बसपा सुप्रीमों बहन मायावती ने उनकी ड्यूटी इस वक्त हिमाचल प्रदेश में लगाई है इसलिए वो पंजाब में किसी भी मामले में नहीं बोलते हैं। इन सब के बावजूद उनके खिलाफ सुनियोजित ढंग से सोशल मीडिया पर नेगेटिव प्रचार किया जा रहा है ।

अवतार सिंह करीमपुरी ने कहा कि ये सारें दावे सरासर बेबुनियाद व झूठ हैं। उनके खिलाफ यह सब दूसरी पार्टियों के इशारे पर किया जा रहा है। करीमपुरी ने कहा कि उनके घर में कोई भी मीटिंग नहीं हुई जिससे बसपा को कोई नुकसान हो।

उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ पुराने साथी आए थे। जिन्होंने उन्हें पंजाब के मामले संबंधी बसपा सुप्रीमो मायावती से बात करने के लिए कहा था कि पंजाब में समझौते में सीटों की बांट सही नहीं हुई। सभी जीतने वाली सीटें अकाली दल को दे दी गई हैं।

ज्यादात्तर हारी हुईं सीटें बसपा के खाते में हैं, जिससे कांशी राम के आंदोलन को नुकसान पहुंचेगा । इस पर उन्होंने साफ कहा कि इस संबंधी प्रदेश के इंचार्ज रणधीर सिंह बेनीवाल से बात करें। वह इस मामले में कोई टांग नहीं आड़ाना चाहते हैं । इसके बाद उनके साथी बेनीपाल से मिले जहां जसवीर सिंह गढ़ी, नछत्तर पाल राहों, गुरलाल सैला भी मौजूद थे।

करीमपुरी ने बताया कि जसवीर सिंह गढ़ी ने एक चैनल पर कहा है कि उनके पास मीटिंग की फोटो हैं और उसे मायावती के आगे रखकर एक्शन करवाएंगे, इस पर करीमपुरी ने कहा कि यह पार्टी को एकजुट रखने का नहीं बल्कि तोड़ने वाला रवैया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: