
बिहार : माकपा विधायक पर हुआ जानलेवा हमला, बॉडीगार्ड घायल
बिहार में एक बार फिर सियासत गर्म होती नजर आ रही है दरअसल बिहार के समस्तीपुर में माकपा विधायक पर जानलेवा हमला किया गया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा वायरल होने लगी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माकपा विधायक अजय कुमार पर देर रात उपद्रवियो ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया जिसके बाद विधायक अजय कुमार का बॉडीगार्ड पूरी तरह से घायल हो गया इतना ही नहीं उन लोगों ने विधायक की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की जिसके बाद पार्टी में विरोध और आक्रोश शुरू हो गया मिली जानकारी की मानें तो पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक के नेतृत्व में एसपी आवास के पास सड़क पर जाम लगा दिया।

क्या था मामला ?
दरअसल शनिवार की रात समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र स्थित माकपा पार्टी के कार्यालय पर विभूतिपुर के विधायक और माकपा विधायक दल के नेता अजय कुमार अपने अपने बॉडीगार्ड के साथ रुके थे जिसके चलते करीब 10:30 बजे दर्जनों लोग कार्यालय का ताला तोड़कर कार्यालय के अंदर घुस गए उपद्रवियों ने विधायक की गाड़ी ने तोड़फोड़ भी की फिर अजय कुमार को खोजते हुए कार्यालय के ऊपर चढ़ने लगे जब इस बात की भनक विधायक के बॉडीगार्ड को लगी तो उसने लोगों को रोकने का प्रयास किया इतने में ही उन्होंने बॉडीगार्ड पर हमला कर दिया।
सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास
जानकारी सामने आई है कि उन लोगों ने बॉडीगार्ड की सरकारी पिस्टल को जीने की भी कोशिश की इस घटना में बॉडीगार्ड बुरी तरह से घायल हो गया विधायक समर्थकों ने इस पूरी वारदात का वीडियो बना कर पुलिस को सौंप दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।