पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का सिद्धू के सलाहकार से छिड़ा विवाद, लगाई फटकार
सिद्धू और सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह में फिर से विवाद उठ खड़ा हुआ है। सिद्धू की सलाहकारो की जम्मू कश्मीर पर बयान बाजी को लेकर कैप्टन नाराज हो गए और उन्हें शांति बिगाड़ने वाले बोल बताते हुए संवेदनशील मुद्दों पर मुंह बंद करने की नसीहत दे डाली।
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच सब कुछ ठीक हो गया था और दोनों के बीच मिलकर साथ काम करने को लेकर भी सहमति बन गई थी। पर अब फिर से सिद्धू के खासा सलाहकारो को लेकर दोनों के बीच विवाद खड़ा हो गया है।
सिद्धू के सलाहकारो की बेबुनियादी बयानबाजी को लेकर अब सिद्धू और कैप्टन में फिर से विवाद उठ खड़ा हुआ है। सिद्धू की सलाहकारो की जम्मू-कश्मीर पर बयान बाजी को लेकर कैप्टन नाराज हो गए और उन्हें शांति बिगाड़ने वाले बोल बताते हुए संवेदनशील मुद्दों पर मुंह बंद करने की नसीहत दे डाली।
नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने कश्मीर को लेकर एक विवादित बयान दिया था। सिद्धू के सलाहकार मालि ने अपने facebook पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था की कश्मीर एक अलग देश था, भारत और पाकिस्तान ने उस पर अवैध कब्जा किया था और कहा कि कश्मीर तो कश्मीर के लोगों का है जिसको लेकर कैप्टन ने उसे फटकार लगाई।
इस विवादित पोस्ट को लेकर बीजेपी और अकाली दल दोनों ने ही इस पर निशाना साधा है। इसपर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि इससे ही पता चल जाता है कि यह लोग पंजाब को किस दिशा में आगे ले जाएंगे। यह सरासर शहीदो के परिवारो का अपमान है।
इसके साथ ही इस पर मुख्यमंत्री के सलाहकार ने इस पूरे बयान को खारिज करते हुए कहा कि यह घटिया और राष्ट्र विरोधी है। जो पंजाब और देश की शांति बिगाड़ सकता है और कहा कि इससे पहले कि इन बयानों से देश के हितो को नुकसान पहुंचे इन पर लगाम लगाई जाए।
यह भी पढ़ें: स्टार्स स्कीम 2020-21: जानें केंद्र द्वारा जरी इस योजना का क्या है लाभ और उद्देस्य