
Punjab: आर-पार के मूड में इस्तीफा साथ लेकर सोनिया से मिलने गए थे अमरिंदर
पंजाब (Punjab) के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Capt Amarinder Singh) की कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात हुई थी। मीटिंग के बाद सीएम कैप्टन का तेवर देखने लायक था ।
पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह को निपटाने के इरादे से सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह सोनिया गांधी के मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। जहां लगभग डेढ़ घंटे तक दोनो की बैठक चली ।
बैठक के बाद कैप्टन ने जिस तरह बाहर आकर मीडिया से ज्यादा बात नहीं की, उससे साफ यही संकेत मिल रहे हैं कि वह मुलाकात के दौरान हुई चर्चा के बाद काफी हद तक संतुष्ट हैं।
वहीं विश्वसनीय सूत्रों का मानना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह आप-पार की लड़ाई के मूड में सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे थे और अपना इस्तीफा भी साथ लेकर गए थे।
सोनिया गांधी के साथ हुई लंबी बातचीत में कैप्टन अमरिंदर सिंह को संकेत दिए गए हैं कि पंजाब में अगले विधानसभा चुनाव तक पार्टी उनके साथ ही कदम से कदम मिलाकर खड़ी रहेगी ।
सूत्रों ने यह भी बताया कि सीएम कैबिनेट में बदलाव करने के भी मूड में हैं। वह कैबिनेट में बदलाव को लेकर एक लिस्ट साथ ले गए थे।
बताया जाता है कि इस लिस्ट में माझा क्षेत्र के कुछ मंत्रियों के पर कतरने की तैयारी थी। माझा से ही कांग्रेस सरकार में सबसे ज्यादा मंत्री हैं जिनमें सुखविंदर सिंह सरकारिया, ओपी सोनी, सुखजिंदर सिंह रंधावा, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा और अरुणा चौधरी के नाम शामिल हैं।
ये पांचों मंत्री केवल दो जिलों अमृतसर व गुरदासपुर से संबंध रखते हैं और किसी समय कैप्टन अमरिंदर सिंह के खास रहे हैं, लेकन अब उनका विरोध कर रहे हैं। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू को भी माझा के कोटे से ही मंत्री बनाया गया था लेकिन उनके इस्तीफा देने के बाद से एक मंत्री पद खाली पड़ा है।
यह भी पढ़े: Punjab: सोनिया संग अमरिंदर की मीटिंग, कांग्रेस में आंतरिक कलह पर लगेगा विराम!