पुणे की स्टार्टअप कंपनी ने बनाया आधुनिक मास्क, जानें क्या है इस मास्क में ख़ास
- अब मार्केट में कंपनी थिंकर टेक्नोलॉजी ने लांच किया ऐसा मास्क, जिसके संपर्क में आते ही छू हो जायेगा कोरोना
- मास्क में एक खास तरह के लेप की हुई है कोडिंग
कोरोना वायरस के इस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुणे की एक स्टार्टअप कंपनी ने उससे बचने के लिए ऐसा आधुनिक मास्क बनाया है, जिसके संपर्क में आने से वायरस खुद ही खत्म हो जाएगा। ऐसा मास्क बनाने वाली कंपनी का दावा है। आपको बता दें की इस खास मास्क को थ्रीडी प्रिंटिंग के जरिए बनाया गया है और यह मास्क बाज़ारों में सिर्फ 80 रुपये में उपलब्ध होगा।
इस आधुनिकमास्क को डीएसटी ने आज जारी कर दिया है। वहीँ मास्क बनाने वाली कंपनी थिंकर टेक्नोलॉजी का कहना है कि मास्क में एक खास तरह के लेप की कोडिंग की गई है और साथ ही साथ कंपनी यह भी दावा कर रही है की इसके संपर्क में आते ही वायरस खुद ही समाप्त हो जाएगा। गौरतलब है की इस मास्क को एक दवा कंपनी की मदद से बनाया गया है।
कंपनी थिंकर टेक्नोलॉजी की डायरेक्टर शीतल झुंबाड ने बताया कि मास्क में जिस लेप का इस्तेमाल किया गया है वह इंसानों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित व भरोसेमंद है। इस लेप को बनाने में साबुन और दूसरे कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल किया गया है, जिनसे कोई भी नुकसान नहीं होगा। कंपनी की डायरेक्टर का कहना है कि लेप में सोडियम ओलेफिन सल्फोनेट जैसे केमिकल शामिल हैं, इसके संपर्क में आने से कोरोना वायरस मर जाएगा।
वहीं इस मास्क को इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। शीतल ने कहा कि महामारी के दौरान में मास्क सबके लिए ही जरूरी है। वहीं ज्यादातार लोग कपड़े का मास्क इस्तेमाल कर रहे हैं। आजकल इसकी क्वालिटी में गिरावट देखी जा रही है। इसीलिए मास्क की क्वालिटी अच्छी होना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी के बनाए मास्क को एक NGO ने नासिक, बेंगलुरु, नंगुरबार के 4 सरकारी अस्पतालों के हेल्थ केयर वर्कर्स को दिया गया है। करीब 6000 मास्क बांटे जा चुके हैं।