उत्तराखंड में पीएम मोदी की माँ की आत्मा की शांति के लिए सार्वजनिक श्रद्धांजलि हवन का हुआ आयोजन, सीएम धामी भी हुए शामिल
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए आयोजित सार्वजनिक श्रद्धांजलि हवन यज्ञ में भाग लिया। इस आयोजन में कई अन्य लोग भी शामिल रहे। आपको बता दे की , बीते शनिवार को ही पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी ने माँ की अस्थियों के विसर्जन का संस्कार सादगीपूर्ण तरीके से पूरा किया। यह विसर्जन हरिद्वार के चौधरी चरण सिंह वीआइपी घाट किया गया।
सीएम धामी ने सम्बोधन के दौरान पीएम मोदी की तारीफ़ के बांधे पुल
यज्ञ के आयोजन में सीएम धामी ने सभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी कर्मनिष्ठा की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा की, ”जिस दिन उनका(हीराबा मोदी) देहांत हुआ उस दिन कोलकाता में हमारी नमामि गंगे को लेकर बैठक थी। सुबह सामाचार मिलने के बाद लगा था कि बैठक नहीं होगी। मैंने उनसे फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि आप सब वहां से ना आए तय समय पर बैठक होगी। मुझे बहुत आश्चर्य हुआ। ”
गौरतलब हैं की, 30 दिसम्बर को पीएम मोदी की मां हीराबेन का तडके निधन हो गया। हीराबेन ने 100 वर्ष की आयु में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। मां के निधन की जानकारी प्रधानमंत्री ने खुद ट्विटर के जरिए दी थी, जिसके बाद देश – विदेश के राजनेताओं ने पीएम की मां के निधन पर संवेदनाव्यक्त की थी ।