policiesTrendingYOJNA

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर जिले में शुरू होगा जन सेवा अभियान, घर – घर पहुचेंगे सर्वे दल

17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पट जिलें मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की शुरुआत की जा रही है। ऐसे आम जनता को 33 योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाने के उद्देश्य से इन अभियान की शुरुआत की जा रही है।जिले में इस अभियान के तहत हर पात्र नागरिक चाहे वो शहरी हो या ग्रामीण सभी को लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने रूपरेखा तैयार कर है।

तय की गयी रूपरेखा के मुताबिक, 14 सितम्बर से जिले के हर एक घर मे सर्वे दल पहुंचकर हितग्राही के आवेदन प्राप्त करेंगे। इसके लिए जिले में 592 सर्वे दल बनाये गए है। इन सर्वे दलों का जनपदवार प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें अभियान के क्रियान्वयन में किस तरह भागीदारी सुनिश्चित करनी है। इसका विस्तार किया जाएगा। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का लाभ हर एक पात्र व्यक्ति को मिले इसके लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार की।

अभियान में शामिल होंगी ये योजनाएं 

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में भारत सरकार और राज्य सरकार की उन योजनाओं को शामिल किया गया है। जिनका कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं है। जिनमें शत प्रतिशत पात्रों को लाभ दिया जाना है।

इसमें पीएम व सीएम किसान, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम स्वनिधि, सीएम ग्रामीण पथ विक्रेता, सीएम उद्यम क्रांति, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पशुपालन, मत्स्य और बैंकों द्वारा संचालित किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आहार अनुदान योजना, संबल, पीएम उज्ज्वला, पीडीएस, सीएम बाल आशीर्वाद, पीएम मातृ वंदना, लाडली लक्ष्मी, आयुष्मान, अटल पेंशन तथा सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सभी पेंशन योजनाओं सहित राष्ट्रीय परिवार सहायता, कल्याणी विवाह सहायता, दिव्यांग छात्रवृत्ति, निशक्त शिक्षा व विवाह योजना सहित विभाग की कुल 13 योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

जानिये कैसे होगा क्रियान्वयन

अभियान में चिन्हित योजनाओं का लाभ देने के लिए छुटे हुए हितग्राहियों की पहचान के लिए ग्राम व वार्डवार सर्वे दल बनाये जाएंगे। सर्वे दल घर घर जाकर सर्वे अब तक प्रदत्त लाभान्वित का सत्यापन कर गैप की पहचान करेंगे। सर्वे दल और आयोजित होने वाले शिविरों की पोर्टल पर इंट्री की जाएगी। साथ ही सीएम हेल्पलाईन पर भी हितग्राहियों की जानकारी की इंट्री होगी। इस अभियान में यह सुविधा भी दी है कि आवेदक स्वयं लॉगिन कर पोर्टल पर आवेदन दर्ज करा सकते है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: