PoliticsTrendingUttar Pradesh

बरेली मेयर प्रत्‍याशी उमेश गौतम के समर्थन में सात मई को जनसभा, पहुंचेंगे सीएम योगी

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के बरेली आगमन की तैयारियों में जुटी भाजपा

बरेली: निकाय चुनाव की पहले चरण की तैयारियों के बाद अब भारतीय जनता पार्टी दूसरे चरण के चुनाव के लिए ताकत झोंक रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी ताबड़तोड़ दौरे जारी हैं। इसी क्रम में सात मई को सीएम बरेली में निवर्तमान मेयर उमेश गौतम के समर्थन में जनसभा करेंगे।

मुख्‍यमंत्री योगी शाहजहांपुर, बदायूं और अलीगढ़ में भी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे। आठ मई को वह बाराबंकी, मिर्जापुर, अयोध्या और सोनभद्र में जनसभा करेंगे। इसके बाद नौ मई को मुख्यमंत्री बांदा, कन्नौज, कानपुर और चित्रकूट में जनसभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री की जनसभा में मौजूद रहेंगे दिग्गज

सीएम योगी के साथ जनसभा में प्रदेश के पर्यटन मंत्री और जिले के प्रभारी जयवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार, स्थानीय सांसद संतोष गंगवार, धर्मेंद्र कश्यप, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा और महानगर अध्यक्ष डॉक्टर केएम अरोड़ा सहित स्थानीय नेताओं के भी रहने की संभावना है।

मुख्‍यमंत्री की जनसभा की तैयारी में जुटी भाजपा

बरेली मंडल में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की तीन जनसभा होंगी। भाजपा नेताओं ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं में सात मई को होने वाली जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ होंगे। उन्‍होंने जनसभा की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। दुविर्जय सिंह शाक्‍य ने पदाधिकारियों, चुनाव संचालन समितियों के साथ बैठक कर आगामी जनसभा, जनसंपर्क अभियान और रोड शो की रणनीति तय करनी शुरू कर दी है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: