
तिकुनिया हिंसाकांड: 90 दिन पूरे होने पर आज SIT टीम दाखिल कर सकती है चार्जशीट
3 अक्टूबर को तिकुनिया कस्बे में हुई हिंसा में 4 किसानों एक पत्रकार समेत आठ लोगों की जान गई
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए तिकुनिया हिंसा कांड मामले में आज एसआईटी चार्जशीट दाखिल कर सकती है। आपको बता दें कि हिंसा के आज से 3 महीने पूरे होने जा रहे हैं। एसआईटी को पहली गिरफ्तारी होने के 90 दिन पूरे होने के अंदर चार्जशीट दाखिल करनी होती है यानी कि आज एसआईटी की टीम हर हाल में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक एसआईटी की टीम ने अट्ठारह सौ पेज की चार्जशीट तैयार की है।
आपको बता दें कि 3 अक्टूबर को तिकुनिया कस्बे में हुई हिंसा में 4 किसानों एक पत्रकार समेत आठ लोगों की जान गई थी। हिंसा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा आशीष मिश्रा उर्फ मोनू समेत 13 आरोपी कारागार में बंद है।
गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को हुई इस घटना में 4 किसानों एक स्थानीय पत्रकार समेत आठ लोगों की हत्या हुई थी। वही एसआईटी ने अपनी प्राथमिक जांच में पाया कि हिंसा नहीं साजिश थी। जिसमें आशीष मिश्रा व उसके साथियों पर आरोप है कि वह फायरिंग करते हुए किसानों को अपनी गाड़ियों से रोकते हुए निकल गया। वही 4 अक्टूबर को आशीष मिश्रा समय कई अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई। हालांकि बाद में एसआईटी की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि एक हादसा नहीं बल्कि सोची समझी साजिश के तहत हत्याकांड है।