
लखनऊ: डीजीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज मोदी अफसरों को करेंगे संबोधित
आज अंतिम दिन डीजीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रही 56वीं ऑल इंडिया डीजीपी-आईजीपी पुलिस कॉन्फ्रेंस में पूरे दिन प्रधानमंत्री मोदी मौजूद रहे। कांफ्रेंस में मौजूद रहने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने महत्वपूर्ण मंच में पुलिस व्यवस्था के आधुनिकरण पर चर्चा में शामिल रहा। बता दें कि लखनऊ में आयोजित डीजीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था। डीजीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन सुबह से शाम तक अधिकारियों के साथ मौजूद प्रधानमंत्री मोदी शाम को डिनर करने के बाद सिग्नेचर बिल्डिंग से बाहर रात्रि विश्राम के लिए राजभवन पहुंचे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी लगातार डीजीपी कांफ्रेंस में शामिल होते हैं। पहले परंपरा एक रुप से या कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली में आयोजित होती थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसको अलग-अलग प्रदेशों और पुलिस विभाग के दफ्तरों में शुरू करने की परंपरा की शुरुआत की। हर साल इस कांफ्रेंस का आयोजन केंद्रीय एनसीआइबी करती थी लेकिन इस साल इसकी मेजबानी उत्तर प्रदेश पुलिस कर रही है।
गौरतलब है कि आज अंतिम दिन डीजीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफसरों को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी राज्यों की सुरक्षा के लिए अफसरों को कुछ दिशा निर्देश भी दे सकते हैं और वही प्रदेश में बढ़ रहे अपराध के नियंत्रण के लिए कुछ जानकारी अफसरों को प्रदान कर सकते हैं।