
हाजीपुर में छेड़खानी का विरोध करना पड़ा भारी, दबंगों ने महिला को चाकूओं से गोदा
बिहार । बिहार के हाजीपुर में छेड़खानी का विरोध करना एक लड़की को बहुत भारी पड़ गया। ये घटना बिहार के जिला मुख्यालय के गोरौल थाना क्षेत्र के बेलवार घाट गांव मे हुई। जहां आधी रात गए कुछ बदमाश एक घर में घुस गए और लड़की से साथ चलने को कहने लगे। जब लड़की ने इस बात से इनकार किया तो उन दबंगों रेप करने की भी कोशिश की ।
लड़की को चाकू गोद कर किया घायल
बाहर सो रहे भाई को जब अंदर से बहन की चीखें सुनाई पड़ी , तो वह मदद के लिए भागा। तभी दबंगो ने भाई को चाकू मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। हालांकि जब दबंग अपने मकसद में सफल नहीं हुए तो उन्होंने लड़की को चाकू से गोद कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।
पुलिस ने परिजनों को अस्पताल भेज , मामला किया दर्ज
इस के बाद भी लड़की ने हिम्मत नहीं हारी और शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर लड़की का चचेरे भाई अपने परिजनों के साथ वहां पहुंचा और तीनों दबंगो को पकड़ने का प्रयास कर रहा था। लेकिन तीनों दबंग बारी बारी से भाग निकले। मौकाए वारदात पर पहुंची पुलिस ने परिवार 7 सदस्यों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। वही तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।